मनेन्द्रगढ़ 08 जून 2022 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत बड़वाही में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने बड़ी संख्या में हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया।
विधायक ने कहा कि हमने जो वायदे किए उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया गया। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे हैं, ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने प्रदेश के सभी परिवारों के लिए चाहे वह गरीबी रेखा के नीचे हों या उसके ऊपर सभी के लिए राशन कार्ड बनाने का वायदा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर किसी का राशन कार्ड नहीं बन पाया है तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।
पात्रतानुसार उन्हें भी नया राशन कार्ड बना कर दिया जाएगा। हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड मिलने से उनके चेहरे खिले नजर आए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur