अम्बिकापुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। चोरी की बाइक के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रहलाद तिग्गा ग्राम लगडासांड़ भूसू थाना सीतापुर का रहने वाला है। वह अंबिकापुर स्थित काम करता है। 6 जून को इसकी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीसी 8538 को कुंज बिहारी दवा दुकान गली से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। विवेचना पुलिस ने संदेही बिरेन्द्र कुमार सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 25 साल निवासी काला मजान थाना ओडगी जिला सूजरपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वह बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur