- दिखावे के लिए संबंधित पुलिस थानों से स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की आमद और रवानगी दिखा दी गई-सूत्र।
- आखिर किसकी मेहरबानी है इन पुलिसकर्मियों पर जो तबादले के बाद भी जमे हैं पुरानी जगह पर।
बैकुण्ठपुर 07 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने मार्च 2022 में जिले के पुलिसकर्मियों तबादला सूची जारी किया था और जिसमें निरिक्षिकों सहित आरक्षकों तक का तबादला जिले के ही भीतर किया गया था। उक्त जारी तबादला सूची को लेकर यह दावा किया गया था कि वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए पुलिसकर्मियों का तबादला करते हुए जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने का प्रयास किया जा रहा है और स्थानांतरण पश्चात सभी को अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर जिले के पुलिस अधीक्षक की जिले में कानून व्यवस्था को लेकर किये गए तबादला आदेश का पालन करना होगा। जिले के पुलिस विभाग के निरिक्षिकों सहित आरक्षकों तक के जारी तबादला सूची में लगभग सभी ने पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन किया और अपने अपने नए पदस्थापना स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण भी किया। सभी ने नियमानुसार आमद और रवानगी दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन किया।
दो प्रधान आरक्षकों ने नहीं छोड़ा अपना पुराना पुलिस थाना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च माह में जारी तबादला आदेश में जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया उनमें से लगभग सभी ने पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन किया लेकिन जिले के ही दो पुलिस थानों में पदस्थ दो प्रधान आरक्षकों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी तबादला आदेश के तहत अपना पुराना पुलिस थाना नहीं छोड़ा और आज तीन माह बाद भी वह वहीं कार्यरत हैं। वैसे इन दोनों प्रधान आरक्षकों की आमद और रवानगी तो स्थानांतरित थानों से स्थानांतरित थानों में दर्ज की गई लेकिन इन दोनों ने अभी तक अपना पुराना पुलिस थाना नहीं छोड़ा और वहीं कार्यरत हैं। सूची में क्रमांक 25 नम्बर पर स्थानांतरित रतन कुजूर और क्रमांक 39 पर दर्ज पुरुषोत्तम बघेल ने आज तक स्थानंतरित पुलिस थाने में कार्य करना जारी नहीं किया है और अभी भी जहाँ पूर्व में पदस्थ थे वहीं कार्यरत हैं।
आखिर किसकी है इन प्रधान आरक्षकों पर मेहरबानी
पुलिस विभाग में अनुशासन ही प्रमुख माना जाता है और अब जब पुलिस विभाग के ही कर्मचारियों द्वारा विभाग का ही अनुशासन भंग किया जाएगा तो पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठेगा। अब जिलेभर के पुलिसकर्मियों की जारी तबादला सूची में से दो प्रधान आरक्षकों द्वारा आखिर क्यों नही अपने तबादला स्थल पर कार्य किया जा रहा है और उनके ऊपर किसका हांथ है यह भी सवाल उठ रहा है। जिले के पुलिस विभाग के कर्मचारियों में ही इसबात की चर्चा है और इसको लेकर नाराजगी भी की आखिर सभी पुलिसकर्मियों के साथ एक जैसी भावना विभाग में क्यों नहीं दिखाई दे रही है।
सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़:- हमारे यहां रीडर का काम कर रहे हैं उधर से जैसे ही वह आएंगे हम यहां से छोड़ देंगे अभी सीएम का कार्यक्रम है काम अधिक है इस वजह से रखा गया है।
सौरभ द्विवेदी थाना प्रभारी पटना:- इन से जब इस संबंध में बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन उठाया पर इस संबंध में बात होने से पहले ही उन्होंने यह कहकर फोन काट की मैं लगाता हूं पर दुबार फ़ोन नहीं आया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur