कोरबा 07 जून 2022 (घटती-घटना)। रेल सुरक्षा बल के द्वारा अपराध नियंत्रण के मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इस कड़ी में आरपीएफ ने कोरबा क्षेत्र में एक स्थान से चोरी करने वाले परवेज आलम, संदीप सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि ,हाल में ही रेलवे के सिग्नल स्टोर से केबल की चोरी हो गई थी। वहां के कर्मचारियों ने इस बारे में आरपीएफ को जानकारी दी। सुरक्षा बल के द्वारा जांच पड़ताल में सीसीटीवी में चार युवकों को मौके पर देखा गया था। संदेह के आधार पर जांच पड़ताल की गई।आरपीएफ ने बताया कि जांच पड़ताल की कड़ी में मानिकपुर पोखरी इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से हजारों का केवल बरामद कर लिया गया है । सभी के खिलाफ रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए अगली कार्यवाही की जा रही है। अब तक कि जांच में आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड में और कोई कारनामा नही मिला। इसके 1 सप्ताह पहले भी आरपीएफ ने कुसमुंडा क्षेत्र में रेलवे के टेलीकॉम बॉक्स से 12 बैटरी की चोरी करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की थी। इस तरह रेल सुरक्षा बल रेलवे संपत्ति की चोरी करने के मामलों में लगातार कार्यवाही कर रहा है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur