अम्बिकापुर 07 जून 2022 (घटती-घटना)। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया है कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए स्टॉफ नर्स, नेत्र सहायक अधिकारी एवं रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन 9 जून से 16 जून 2022 तक शासकीय लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में होगा। अभ्यर्थियों को पूर्व नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति आदेश की प्रति, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र या कोविड बोनस अंक का प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur