अम्बिकापुर,06 जून 2022(घटती-घटना)।आईटीएक्ट के दो मामले में दरिमा व महिला थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को एक युवती ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक पर उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर परेशान कर रहा है। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। साइबर की मदद से पुलिस ने आरोपी अहमद अली पिता शमीम अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी मितगई रामानुजगंज जिला बलरामपुर मूल निवासी केल्लाबक्कम जिला चेंगलपेट चेन्नई को गिरफ्तार किया गया। वहीं दरिमा थाना क्षेत्र की एक युवती से फायर गेम खेलते हुए आरोपी द्वारा धोखे से सोशल मीडिया की आईडी एवं पासवर्ड लेकर उसके परिचितोां को अश्लील मैसेज भेज रहा था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दरिमा थाना पुलिस ने अर्णव उर्फ भोलू कुमार पिता मुकेश महतो निवासी रायपुरा पोस्ट मोहम्मदपुर सुस्ता जिला मुज्जफरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मामले के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur