Breaking News

मनेन्द्रगढ़@मनेंद्रगढ़ के शिरडी साईं दरबार में मनाया जाएगा आज से धूमधाम से मनाया जाएगा 12 बारवा वार्षिक उत्सव

Share

मनेन्द्रगढ़ 05 जून 2022 (घटती घटना)। सांईं मंदिर की यह विशेषता है कि यहाँ आनेवाले भक्तों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता,यहाँ आनेवाले भक्तों के आपसी संबंध बहुत मजबूत हैं और जरूरत होने पर सभी बढ़ चढ़कर एक दूसरे की मदद करते हैं यह एक बड़े परिवार की तरह है सांईं दरबार मनेन्द्रगढ़ का यह बारहवां वार्षिकोत्सव है जिसमें अन्य कार्यक्रमों के अलावा मां दुर्गा, श्री गणेशजी व चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति स्थापना की जाएगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांईं दरबार समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि बीते वर्षो में कोरोना महामारी के कारण लोगों का आपसी सौहार्द्र कमजोर हुआ है लेकिन जब सब एक स्थान पर तीन चार दिन साथ साथ रहेंगे तो उनके संबंध मजबूत होंगे इसके साथ ही कोरोना के कारण लोगों के जीवन में एक खालीपन,उदासी आई है हमारे मंदिर के आयोजन से हम उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे
सांईं भक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर अद्भुत है यहाँ सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही एक जीवंत और बड़े परिवार का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है
ध्यातव्य है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी नियत तिथि 6 जून से सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ यह वार्षिकोत्सव प्रारंभ होगा और 9 जून को भंडारे के बाद समापन होगा


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply