कोरबा 05 जून 2022 (घटती घटना)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उप थाना परिसर हरदीबाजार में स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर की गरिमामयी उपस्थिति एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व चौकी स्टाफ की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर द्वारा पीपल, नीम, आम,अनार तथा अन्य फलदार पौधे उप थाना परिसर में लगाया ढ्ढ विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने आम जनता से भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की , जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्या से बचाव की दिशा में प्रयास किया जा सके एवं हमारी आने वाली पीढय़िों को ग्लोबल वार्मिंग जैसे वैश्विक संकट से बचाया जा सके। इस अवसर पर विधायक के साथ क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गण , थाना प्रभारी कुसमुंडा नवीन देवांगन, उप थाना प्रभारी हरदीबाजार मयंक मिश्रा व हरदीबाजार उप थाना के स्टाफ उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur