अम्बिकापुर 05 जून 2022 (घटती-घटना)। पुलिस विभाग में रेंज स्तरीय आरक्षक से प्रधान आरक्षक विभागीय पदोन्नति परीक्षा वर्ष 2022 का आयोजन पुलिस अधीक्षक सरगुजा व अध्यक्ष विभागीय पदोन्नति परीक्षा सरगुजा रेंज भावना गुप्ता द्वारा बताया गया कि 5 जून को सरगुजा रेंज के आरक्षकों की पदोन्नति परीक्षा का आयोजन किया गया। रेंज स्तरीय आरक्षक से प्रधान आरक्षक विभागीय पदोन्नति परीक्षा हॉली क्रॉस कन्या महाविद्यालय अम्किापुर में प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षा में जिला सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया तथा जशपुर से कुल 322 योग्य आरक्षकों को चयतिन किया गया था। यचनित आरक्षकों में 315 परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं 7 अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षा नहीं दिये। विभागीय पदोन्नति परीक्षा के अध्यक्ष भावना गुप्ता ने परीक्षा केन्द्र मे स्वयं उपस्थित रहकर परीक्षा सम्पन्न कराया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur