बैकुण्ठपुर@पंचायत पिपरा के आंजो खुर्द में बना कचरा घर पहला आंधी तूफान नहीं झेल पाया

Share


पंचायत ने भाजपा नेता से बनवाया था कचरा घर पहली आंधी तूफान में ही उड़ गई छत
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 04 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में बहुत तेजी से निर्माण हो रहा है यह बात बिल्कुल ही सही है और यह निर्माण की वजह सिर्फ विकास है पर यह भी उतना ही सही है कि निर्माण की गुणवत्ता बिल्कुल भी सही नहीं है जिसके कई उदाहरण देखे जा चुके हैं चाहे वह गोठान हो चाहे पंचायतों में बना कचरा घर, सिर्फ निर्माण लाभ कमाने के लिए ही हो रहे हैं पिछले साल के बने कुछ गोठान इस बार का आंधी तूफान भी नहीं झेल पाए और उनके सेंड व छत उड़ गए, कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत पिपरा के आंजो खुर्द का है जहां 5 लाख की लागत से कचरा घर बनाया गया था जो कचरा घर पहली बरसात से पहले आने वाले आंधी तूफान में उड़ गया, जिसे लेकर कचरा घर के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर कितने अच्छे गुणवत्ता के साथ बनाया गया था यह कचरा घर की पहला आंधी तूफान भी नहीं झेल पाया, अब फिर से इसे सुधारना होगा जिसके लिए क्या फिर से राशि खर्च की जाएगी यह एक बड़ा सवाल है?
ग्रामीणों का कहना है कि यह कचरा घर पंचायत ने भाजपा नेता को ठेके पर देकर बनवाया था शुरू से ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल था आखिरकार पहले आंधी तूफान ने ही गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी ग्राम पंचयात पिपरा के आंजो खुर्द मे निरल घाट के पास बना कचरा घर, बरसात आने से पहले तुटा और छत का उडा गया सिट, ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचयात पिपरा के आंजो खुर्द मे बना कचरा घर, बिते दिनो छोटा सा तुफान को नही छेल पाया, बताया जा रहा है की 2022 मे कोरिया के हर पंचयात मे एक कचरा घर बनाना था, जिसका लागत 4 लाख है जिसमे ग्राम पंचयात पिपरा मे भी बनाया गया, ग्राम पंचयात कचरा घर के निर्माण कार्य को बीजेपी नेता को करने के लिए का ठेके पर दे दिया, कचरा घर बनते ही कुछ माह के बाद हवा तुफान को नही झेल पाया वही दिवालो मे दरार भी आ गई है और छत की सीट तुफान से उठ गया, ग्राम के युवाओ ने बताया की ऐसे बहुत कार्य है जो घटिया स्तर के हुए है जो कही न कही भ्रष्टाचा की तरफ इशारा करते है युवाओ का कहना है की आने वाले समय मे मुख्यमंत्री कोरिया दौरा मे ग्राम पंचयात पिपरा का कार्य का शिकायत किया जायेगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply