जनकपुर@आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही भूपेश सरकार:कमरो

Share


एक माह के भीतर सडक़ की मांग पूरी कर विधायक ने निभाया अपना वायदा
-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 03 जून 2022 (घटती-घटना)। ग्रामीणों के द्वारा सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की मांग को अपने वायदे के एक माह के भीतर पूरा किए जाने पर हर्षित ग्रामीणों ने विधायक एवं राज्य शासन के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के वित्त निर्देश के तहत प्रदत्त अधिकार के अंतर्गत एनएच-43 से डोंगरीपारा पहुंच मार्ग लंबाई 1 हजार मीटर निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 85हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। बता दें कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो पिछले माह 5 मई को सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत बसेर के ग्राम भर्रीडीह से लौट रहे थे। रास्ते में ग्रामीणों ने उनसे मिलकर ग्राम पंचायत बरबसपुर के ग्राम डोंगरीटोला में सड़क निर्माण की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए विधायक ने शीघ्र सड़क निर्माण कराए जाने का भरोसा दिलाया था। विधायक ने अपने वायदे को पूरा करने के लिए पहल की और राज्य शासन का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराया। विधायक कमरो की पहल पर राज्य सरकार द्वारा एनएच-43 से डोंगरीटोला पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 85 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार आम जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पुल-पुलियों के लिए प्राथमिकता के साथ शासन की ओर से मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सड़क का लाभ मिलने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का मार्ग भी प्रशस्त होता है। विधायक ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित क्षेत्र आज विकास की ओर अग्रसर है। आज गाँवों का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि गाँव और ग्रामीण भूपेश सरकार की प्राथमिकता में हैं और इनके विकास के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रानू साहू,सौम्या चौरसिया समेत चारों आरोपियों की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज

Share बिलासपुर,14 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित डिस्टि्रक्ट माइनिंग फंड घोटाले में फंसे पूर्व …

Leave a Reply