Breaking News

बैकुण्ठपुर@जनता को भूमि पूजन का दिखावा कर वाहवाही लूट रहे हैं विधायक गुलाब कमरों

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 03 जून 2022 (घटती-घटना)। मामला भरतपुर सोनहत ब्लाक का है जहां कागजों और पत्थरों पर भूमि पूजन करने के बाद भी नहीं कराये विकास कार्य विधायक गुलाब कमरों दिनांक 01/06/2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम का एक दिवसीय भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण/दौरा किया गया, जिस दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ता और ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान शिकायत प्राप्त हुआ है, कि क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो द्वारा पिछले कई ऐसे भूमिपूजन और घोषणा की गई है, जिसका आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह भूमिपूजन पर भूमि पूजन और घोषणा पर घोषणा सिर्फ जुमला था, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए, केवल सिंह मरकाम जिलाध्यक्ष गोंगपा कोरिया के द्वारा ऐसी शिकायत पर क्षेत्र की सही और समस्त जानकारी एक सप्ताह व दस दिवस के भीतर सर्वे कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं। भोली भाली जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं विधायक गुलाब कमरों पर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो विकास कार्य के नाम पर जनता बताएगी कि कितना कार्य हुआ है है सिर्फ कागजों पर और मीडिया के माध्यम से बाह बाही लूट रहे हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply