अम्बिकापुर@मासूम लटका फांसी पर

Share

अम्बिकापुर 03 जून 2022(घटती-घटना) । 7 साल का मासूम द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान बालक कमरे में टीवी देख रहा था और मां किचन में खाना बना रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटेलपारा निवासी सहदेव चौहान मजदूरी का काम करता है। वह गुरुवार की शाम को मजदूरी कर घर वापस आया और अपने 7 वर्षीय मासूम बेटा रिंकू चौहान से पानी मांग कर पिया। इसके बाद वह पास के ही दुकान में कुछ सामन लेने चला गया। इस दौरान रिंकू भी अपने पिता के साथ दुकान जाने के लिए बोल रहा था। पर पिता द्वारा कहा गया की मां अकेली है मां के साथ रहो। इसके बाद रिंकू कमरे में बिस्तर पर खेल रहा था और टीवी देख रहा था। इधर रिंकू की मां सूनी चौहान किचन में खाना बना रही थी। तभी कुछ देर बाद रिंकू का बड़ा भाइ बिक्की काम कर वापस आया और अपनी मां से छोटे भाई के बारे में पूछा। मां बताई कि कमरे में टीवी देख रहा है। बिक्की जब कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए। रिंकू कमरे में लगे पकड़े टांगने वाले तार में गमछा के सहारे फंदे पर लटका था। वह चिल्लाते हुए मां को बुलाया और उसे फंदे से उताकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply