Breaking News

अम्बिकापुर@ग्रामीणों की भूमि पर दबंगों का कब्जा, शिकायत के बाद भी को कार्रवाई नहीं

Share

अम्बिकापुर,01 जून 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में भोले-भाले ग्रामीणों की भूमि पर दबंगों द्वारा किस प्रकार कब्जा किया जा रहा है इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है। वही शासन प्रशासन के उदासीन रवैए की वजह से दबंग के द्वारा भूमि पर कब्जा कर मकान भी बनाया जा रहा है। दरअसल लुंड्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुरियाबिर में सत्यनारायण नामक ग्रामीण का उसके दादा के समय करीब 20 साल से कब्जा चला आ रहा है। जिस पर कच्चा मकान बनाकर वह अपना अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। अब इसके कब्जे की भूमि पर उसी गांव के दबंग मुन्ना यादव द्वारा पहले उक्त भूमि पर खेती करने के लिए 1 वर्ष के लिए किराए में लिया गया जिसके बाद वह पीड़ित की भूमि पर कब्जा कर उसे वहां से बेदखल कर दिया। इतना ही नहीं दबंग मुन्ना यादव द्वारा अब उस कब्जे की भूमि पर पक्का मकान भी बना रहा है। जिसकी शिकायत एसडीएम तहसीलदार से करने के बावजूद खानापूर्ति की जा रही है। ना तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है न ही मुन्ना यादव पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के तहसीलदार पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि कहीं मिलीभगत से तो कब्जा नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार से बात करने पर बोला जा रहा है कि कार्रवाई की जाएगी लेकिन अब तक धरातल पर या कार्रवाई नहीं दिख रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply