अम्बिकापुर 30 मई 2022 (घटती-घटना)।फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन अम्बिकापुर इकाई की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन एमपीएमएआरयू कर्यालय चोपरापारा में सम्पन्न हुआ जिसमे सभा की अध्यक्षता कॉम. सीपी शुक्ला द्वारा किया गया। सभा में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर दोपहर 3:30 बजे से 5 बजे तक घड़ी चौक में मानव श्रृंखला बनाकर हसदेव अरण्य को बचाने व जंगलों की कटाई को रोकने एवम् जनता को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम किया जाना है। सभा में कॉम.किरण सिन्हा, एटक कॉम. सीपी. शुक्ला, छ. ग. किसान सभा, कॉम. सुधीर कुमार तिवारी, छग.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डॉक्टर हरिशंकर श्रीवास्तव, कॉम.शैलेंद्र वर्मा, कॉम.अनंत सिन्हा, छ. ग. प्रगतिशील पेंसनर्श कल्याण संघ, कॉम.मोहमद सऊद अंसारी, वाहन चालक संघ, कॉम. कृष्ण कुमार, छ.ग.कर्मचारी संघ, कॉम. रघुनाथ प्रधान, एमपीएमएसआरयू सभा में उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur