Breaking News

अम्बिकापुर@बाल काटने से मना किया तो युवक ने चाकू से किया हमला,मौत

Share

अम्बिकापुर, 29 मई 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर के मुक्तिपारा निवासी दीपक टोप्पो 18 वर्ष बाल काटने का काम करता है। शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे मोहल्ले का ही इमलियानुस मिंज उर्फ बुतरू पिता बरनाबस 27 वर्ष ने उसे बाल काटने कहा। इस पर दीपक ने मना कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढऩे के बाद दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी और घर चले गए। कुछ देर बाद दीपक अपने घर से डंडा तो इमलियानुस सब्जी काटने वाला चाकू जेब में छिपाकर मुक्तिपारा शिवमंदिर के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि दीपक ने डंडे से इमलियानुस को मारा तो उसने चाकू से दीपक के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। पेट व गले में चाकू के गंभीर वार से दीपक वहीं ढेर हो गया। मोहल्लेवासियों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मोहल्लेवासियों की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकडऩे घेराबंदी की। पुलिस के दबाव को देखते हुए आरोपी ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, एएसआई संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, संतोष कश्यप, आरक्षक सतेंद्र दुबे, अमृत सिंह, अनिल सिंह व महिला आरक्षक जयंती बड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply