Breaking News

अम्बिकापुर@प्रथम सरगुजा डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शामिल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

Share

अम्बिकापुर,28 मई 2022(घटती-घटना)। चैंपियनशिप 27 मई को सरगुजा डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा मास्टरमाइंड स्कूल में कराया गया। इस चैंपियनशिप को कराने के लिए सरगुजा डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता व उनके टीम सावित्री तिवारी, चंद्रमणि मींज़ , नितिन श्रीवास्तव, अंजली सिंह, वर्षा गुप्ता, सरवर एक्का व लक्की ठाकुर द्वारा ऑफिशियल कार्य किया गया।जिसे मास्टरमाइंड स्कूल के प्रचार्य मृत्युंजय पांडे द्वारा खेल को प्रारंभ किया गया। जिसमें सरगुजा डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा गांधी स्टेडियम में प्रशिक्षण दे रहे बच्चे भी पार्टिसिपेट किए वाह कराटे क्लब भट्टी रोड अंबिकापुर तथा मास्टर माइंड स्कूल चोपड़ा पारा इन सभी क्लब के बच्चों ने भाग लिए जीतने पर पदक और प्रमाण उन्हें प्राप्त हुआ इसमें 18 गोल्ड 8 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक बच्चों ने जीता
बॉक्सिंग मैच ततामी मैट्रिक इवेंट और रिंग इवेंट में बच्चों ने भाग लिया जिसमें ततामी मैट इवेंट में अर्शदीप सिंह पदम,आदित्य नारायण सिन्हा, ऋषि सोनी, दिव्यम दास गुप्ता, शौर्य नायक, आदित्य कुमार सोनी, सौर्य वर्धन सिंह, आर्यन गुप्ता, शिवांश सिन्हा, गौरव राजवाड़े इन सब सभी बच्चों ने गोल्ड मेडल जीता तथा लड़कियों में आराध्या सिन्हा, सुप्रिया पांडे, अयूब अंसारी, अरना गुप्ता, अल्फिया खान, प्रज्ञा सिंह, तनु प्रिया दत्ता, प्रियांशी सोनी, इन लोगों ने अपने-अपने वेट का गोल्ड मेडल जीता तथा वैभव नायक, सरवन सोनी, अविनाश यादव, गज नफर खान, आदित्य यादव, विराज सोनी और माधुरी गुप्ता इन सभी बच्चों ने अपने अपने वेट में सिल्वर और ब्रांच मेडल जीता वही किक बॉक्सिंग के रिंग इवेंट्स में शिवांचल दास गोल्ड मेडल और गर्ल्स में प्रिया सारथी, स्वाति राजवाड़े वर्षा रानी बरा ने गोल्ड मेडल जीता तथा जितने भी इवेंट हुआ उन सभी में जींन बच्चों ने गोल्ड मेडल जीता है, वह अभी कोरबा में 3 से 5 जून होने वाले 9वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे और सरगुजा की और से खेलेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply