अम्बिकापुर ,27 मई 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना और गैर धान की खेती में विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि दोनों ही योजनाएं शासन की महत्वपूर्ण योजना है इनके क्रियान्वयन में लापरवाही बिल्कुल भी न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला कार्यालय में संलग्न ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को तत्काल मुक्त कर मैदानी कार्यालयों में पदस्थ करने तथा जिन्होंने अब तक मुक्त होने के बाद भी जिला कार्यालय में जमें हुए है उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur