अम्बिकापुर ,27 मई 2022(घटती-घटना)। गंगापुर निवासी श्री उमाशंकर सरकार को तब आश्चर्य हुआ जब तीन दिन बाद ही मितान दुबारा आया और निवास प्रमाण पत्र की प्रति हाथ मे सौंपा। प्रमाण पत्र हाथो में देखकर आश्चर्य मिश्रित खुशी से मितान को बोला-भई वाकई आप लोग तो घर पहुंच सेवा का लाभ दे रहे हैं। दरअसल बीते 1 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की है जिसमें मितान के माध्यम से कई प्रकार के प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर दिया जाएगा। योजना फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में ही संचालित हो रही है। अम्बिकापुर नगर निगम में 4 मितान एवं एक सुपरवाइजर नियुक्त हैं। अब तक मितानों द्वारा 36 प्रमाण पत्र हितग्राहियों के घर पहुंचाकर दिया गया है। श्री उमाशंकर ने बताया कि निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी कई बार बनवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बन पाया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur