अम्बिकापुर,27 मई 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर सभागार में राजस्व निरीक्षक से पदोन्नत होकर नायब तहसीलदार बनने वाले राजस्व निरीक्षकों के सम्मान समारोह के बीच सरगुजा बिलासपुर संभाग के ब्रह्मविद्या विहंगम योग की अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा द्वारा कलेक्टर सरगुजा संजीव झा को अध्यात्म मार्तंड अमर हिमालय योगी सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज द्वारा हिमालय की 17 वर्षों की साधना से अनुभूत ज्ञान के आधार पर रचित ग्रंथ स्वर्वेद ग्रंथ दिया गया। इस ग्रंथ में मनुष्य के परम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति की वे सभी सार मौजूद हैं। जिसे मनुष्य पाने में असफल साबित रहता है ऐसे में सद्गुरु सदाफल देव द्वारा रचित इस अनुभूत ज्ञान का स्वाध्याय करने मात्र से ही मनुष्य परम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। सत्येंद्र मिश्रा ने इस गरिमामय उपस्थिति में परम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति के संबंध में संक्षिप्त व्याख्यान भी दिया जिसकी सब ने सराहना भी की इस गरिमा में कार्यक्रम में जिले के अपर कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो अधीक्षक भू-अभिलेख अमित कुमार तहसीलदार भूषण मंडावी तहसीलदार के के वर्मा समेत तमाम राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे हम आपको बता दें कि सत्येंद्र मिश्रा न सिर्फ राजस्व कार्यों में दक्ष माने जाते हैं बल्कि अध्यात्म और परम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति के संबंध में वे लगातार मार्तंड अमर हिमालय योगी सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के संदेशों को लोगों तक पहुंचाते रहते हैं ताकि लोग इस दौड़ भाग जिंदगी के बीच परम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें समय-समय पर सत्येंद्र मिश्रा के द्वारा लगातार इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं जिसकी लोगों ने जमकर सराहना भी की है सत्येंद्र मिश्रा का कहना है कि उनका एकमात्र लक्ष्य है कि सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि लोग अपने कार्यों के बीच रहते हुए परम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur