
उदयपुर ,27 मई 2022(घटती-घटना)। ग्राम जीवलिया की दो बहनें काव्या तिर्की उम्र 8 साल तथा सुशीला तिर्की उम्र 7 साल परिजनों के साथ 26 मई को शादी समारोह में शामिल होने गांव के करीब बस्ती में गये थे दोपहर 2 से चार बजे के बीच परिजनों की जानकारी के बगैर दोनों बालिकायें घर की ओर वापस आ गए परन्तु घर तक नहीं पहुंचे परिजनों द्वारा बच्चों की काफी तलाश की गई परंतु वह कहीं भी नहीं मिले आज सुबह घर के बगल में स्थित छोटे बांध जहां पर लोग नहाने है वह मछली मारने का काम करते हैं उस जगह पर उनका शव पानी में तैरते मिला है दोपहर 11:00 बजे चौकी कदमा प्रभारी मनोज सिंह को दुखद घटना की सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को बाहर निकलवाया है आगे की कार्रवाई में केदमा पुलिस जुटी हुई है। परिजनों का अनुमान है कि दोपहर 2 से 4 के बीच जब वह लोग घर वापस आ रहे थे बांध में नहाने गए होंगे इसी दौरान यह हादसा हो गया होगा पानी में डूबकर हुई इस मौत से गांव में शोक का माहौल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur