अम्बिकापुर,26 मई 2022(घटती घटना )। नगर के दर्रीपारा रोड में गुरूवार को सुबह कार की चपेट में स्कूटी सवार आ गया। दुर्घटना में स्कूटी का पिछला हिस्सा कार के पिछले चक्का के अंदर तक घुस गया, वहीं कार का पिछला हिस्सा एक ओर उठ जाने से स्कूटी सवार की जान बच गई। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक जेएच 01 सीयू 3707 में सवार व्यक्ति बीही बाड़ी चौक की ओर से दर्रीपारा की ओर जाने के लिए मुड़ा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से हनुमान मंदिर दर्रीपारा के पास रहने वाला आशीष साहू स्कूटी में सवार होकर पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले देखते ही देखते कार के अगले और पिछला चक्के के बीच में स्कूटी का पिछना हिस्सा फंस गया। घटना ही ऐसी थी कि देखते ही देखते लोगों का मौके पर मजमा जमा हो गया। स्कूटी सवार को सुरक्षित देख सभी ने राहत की सांस ली। व्यस्त मार्ग व मोड़ होने के कारण कार की रफ्तार भी तेज नहीं थी। ऐसे में चक्का स्लिप होने से स्कूटी सवार के अनियंत्रित होने की संभावना जताई जा रही है। दुर्घटना में स्कूटी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कार में फंसी स्कूटी को निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur