अम्बिकापुर 22 मई 2022 (घटती-घटना)। खून की कमी के कारण प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोंगा में एक पंडो जनजाति महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 8 ग्राम से कम खून वाले 23 मरीज मिले। जो काफी चिंताजनक है। पंडो जनजाति में अक्सर खून की कमी पाई जा रही है। कई महिलाओं व बच्चों की जान भी जा चुकी है। खून की कमी का मामला केवल प्रतापपुर क्षेत्र में नहीं बिल्की बलरामपुर, सूरजपुर व सरगुजा जिले के पंडो जनजाति में पाई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य शिविर में खून की कमी के साथ-साथ 6 मरीज शुगर के मरीज पाए गए हैं। जबकि 5 मरीज बीपी से पीडि़त पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाई का भी वितरण किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur