Breaking News

कोरबा@तेंदूपत्ता संग्रहकों से डाटा एंट्री के नाम पर अवैध वसूली

Share

कोरबा 19 मई 2022 (घटती-घटना)।कोरबा वनमंडल के लघु वनोपज समिति में तेंदूपत्ता संग्रहको का ऑनलाइन सर्वे डाटा एंट्री का काम प्रत्येक समिति में चल रहा है, जिसमे प्रत्येक परिवार का डाटा एंट्री होना है। एंट्री के नाम पर भोले भाले परिवारों से पचास से सौ रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है । ग्राम रामपुर, बांधापाली, कोरबा, गिरारी, चचिया समिति में इस तरह की अवैध वसूली की गई है। वनमण्डल स्तर पर प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियो के प्रबंधको, फड़मुशियो, सी.एस.सी के अधिसूचित बी.एल.ई को प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त सर्वेक्षण कार्य में तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया एवं उनके आश्रितों की संपूर्ण जानकारी संग्रहण किया जाना है ढ्ढ उक्त ऑनलाईन डाटा बेस के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक भुगतान, बोनस भुगतान ,महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना, समूह बीमा योजना एवं संग्रहक परिवार के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि जैसे योजनाओं का इससे लाभ मिलेगा। जबकि प्रशिक्षण में नि:शुल्क डाटा एंट्री करने का निर्देश है ,फिर भी यह अवैध वसूली किन के इशारे पर हो रही है यह समझ से परे है। इस मामले में उप प्रबंध संचालक,जिला यूनियन कोरबा एस एस कंवर का कहना है कि यह गलत है ,ऑनलाइन सर्वे डाटा बेस कार्य नि:शुल्क होना है ढ्ढ प्रबन्धको को निर्देश भी दिया गया है ,ताकि संग्रहको को परेशानी न हो, मुझे भी तौलीपाली की शिकायत मिली है। प्रबन्धकों से इस सम्बंध में जानकारी ली जावेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply