- प्राणघाती हमला करने वाले के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज,
- विवादित जमीन पर चलवा रहे थे ट्रैक्टर,वसीयतदार बताने वाला व्यक्तिकरने लगा विवाद।
- विवाद इतना बढा की डॉ शर्मा पर किया प्राणांघाती हमला
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 मई 2022(घटती-घटना)। थाना बैकुंठपुर अंतर्गत मंडलपारा स्थित एक जमीन को लेकर विवाद काफी समय से दो पक्षों में चल रहा है एक पक्ष डॉक्टर राकेश शर्मा है जिनका कहना है कि वह जमीन उन्होंने खरीद है पर वही एक पक्ष उस जमीन का वशीहदार बताकर जमीन अपना बताने में लगा हुआ है, जिसे लेकर मामला न्यायालय में है जिस पर स्ट्रे लगाया गया है कि जब तक मामला पर फैसला नहीं आ जाता तब तक इस जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य या फिर जमीन की खरीदी बिक्री नहीं की जा सकती, पर कृषि कार्य किया जा सकता है, कृषि कार्य के लिए डॉ राकेश शर्मा मंगलवार को उस जमीन को ट्रैक्टर से जोतवा रहे थे कि इस बीच वारिसदार बताने वाला उनके ट्रैक्टर पर हमला कर दिया और ट्रैक्टर के साथ तोडफ़ोड़ कर दी, ड्राइवर ने इस बात की जानकारी डॉ राकेश शर्मा को दी जिस पर उन्होंने पुलिस वालों को इस घटना की जानकारी दी पर पुलिस वाले वक्त पर नहीं पहुंचे, पुलिस वालों से पहले डॉक्टर राकेश शर्मा मौके पर पहुंच गए इसी बीच वारिसदार बताने वाले लोग विवाद करने लगे और विवाद इतना बढ़ गया की एक व्यक्ति ने हथौड़ी से डॉ राकेश शर्मा पर हमला कर दिया जिसमें उनके सर पर गंभीर चोट आई और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टर राकेश शर्मा के रिपोर्ट के अनुसार वह जमीन ग्राम चेर मे स्थित है उक्त जमीन को आज दिनांक 17/05/2022 को मेरे ट्रेक्टर ड्रायवर संतलाल खेत जोतने गया था, जहां पर द्वारिका प्रसाद व उसकी पत्नि मधु व बेटा पार्थ गुप्ता द्वारा खेत जोतने से मना करते हुये विवाद कर रहे है कि सुचना पर मै अपने खेत में गया जहां पर मुझे द्वारिका प्रसाद व उसकी पत्नि मधु व बेटा पार्थ गुप्ता के द्वारा हथौड़ा जैसा हथियार से सिर में वार किये है, मेरी खेती की जमीन ग्राम-चेर मे ख0नं0 390/7 स्थित है। आज दिनांक 17.05.2022 को मेरे ट्रैक्टर ड्राईवर संतलाल खेत जोतने के लिए ग्राम चेर गए थे। जहां पर द्वारिका प्रसाद गुप्ता एवं उसकी पत्नी श्रीमती मधु गुप्ता मेरे ड्राईवर से विवाद करने लगे जिसकी सूचना मुझे मोबाईल फोन पर प्राप्त हुई तब मै तत्काल ही टी0आई0 साहब को मोबाईल फोन से स्थिति को अवगत कराया और करीब 1:30 बजे दोपहर मौके पर पहुंचा तो दानेनो पति पत्नी द्वारिका प्रसाद एवं मधु गुप्ता विवाद करने लगे तो मैने बताया कि कोर्ट से स्थगन आदेश जमीन बिक्री करने के संबंध मे है लेकिन दोनो कुछ भी सुनने को तैयार नही थे। द्वारिका प्रसाद एवं उसकी पत्नी एवं पुत्र पार्थ गुप्ता धमकी देने लगे कि हम लोग जोताई नही होने देगें। इस बीच मधु गुप्ता मेरे से विवाद करने की नियत से लपटने की कोशिश की तो मैने दुरी बनाया इसी बीच द्वारिका प्रसाद गुप्ता मुझे जान से मारने की
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur