अम्बिकापुर 18 मई 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बुधवार को तकिया मजार शरीफ में सालाना उर्स आयोजन की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने अंजुमन कमेटी के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उर्स आयोजन की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर व एसपी ने उर्स आयोजन स्थल का निरीक्षण कर मंच व्यवस्था, प्रवेश, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बताया गया कि सद्भावना ग्राम तकिया में सालाना उर्स 20 से 22 मई 2022 तक आयोजित होगा जिसमें 21 एवं 22 मई को मुख्य कार्यक्रम के तहत कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। कव्वाली में देश के मशहूर कव्वालों के बीच मुकाबला होगा। अंजुमन कमेटी के द्वारा सालाना उर्स की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
इस दौरान नगर निगम वरिष्ठ पार्षद श्री आलोक दुबे, दीपक मिश्रा, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, अंजुमन कमेटी के सचिव श्री इरफान सिद्दीकी सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur