अम्बिकापुर ,18 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिला के विभिन्न खेलों में खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन व खेल क्षमता से अपने-अपने खेलों उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में सरगुजा स्पोट्र्स अचीवर्स अवार्ड 2021-22 के लिए सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ अजय तिर्की, आदितेश्वर शरण सिंहदेव, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इन्जीनियर शोमनाथ सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव के मार्गदर्शन पर आयोजित किया गया। जिसमें सरगुजा के विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में ड्राप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा के अध्यक्ष शोमनाथ सिंह इस कार्यक्रम के मंच पर आने वाले समय के लिए सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अन्तर्गत संचालित खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्राउंज जितने वाले खिलाड़ीयों को 5000- 2500 रुपए और 1100 रुपए पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही आने वाले समय पर इस सरगुजा अचीवर्स अवार्ड को बड़े स्तर पर आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में बास्केटबाल 10 बालिका, टारगेटबाल 6 बालिका, ड्राप रोबाल 8बालक व 4 बालिका और मिनीगोल्फ 12 बालिका व 12 बालक, को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस एवार्ड पाने के बाद सभी खिलाड़ी उत्साहित थे और आने वाले समय के लिए तैयारी पर जुट गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur