अम्बिकापुर ,18 मई 2022(घटती-घटना)। 17 मई की दोपहर शहर के खरसिया रोड स्थित विशाल पेट्रोप पंप के ऑफिस में घुसकर चार युवकों ने लोहे की पाइप व रॉड से दो सगे भाइयों की बेदम पिटाई कर दी। जानलेवा हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आहत के पिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुंडला सिटी निवासी श्रीनिवास अग्रवाल रिपोर्ट दर्ज किया था की 17 मई को खरसिया नाका विशाल पेट्रोल पंप के पास अपने ऑफिस में थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे नौशाद, मिस्बाहुल, सद्दाम व एक अन्य व्यक्ति श्रीनिवास अग्रवाल के ऑफिस में घुस गए। आरोपियों ने श्रीनिवास अग्रवाल के बेटों दिनेश अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल पर लोहे के पाइप, रॉड व डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों भाइयों को ऑफिस से भी निकालकर बेदम पीटा। मारपीट से गंभीर रूप से आहत दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में श्रीनिवास अग्रवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 307 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी मोमिनपुरा पॉपुलर गली निवासी मिस्बाहुल इस्लाम पिता शफी अहमद उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी भारद्धाज सिंह, प्रमोद पाण्डेय, सिया राम मरावी, जयदीप सिंह, रूपेश महंत शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur