अम्बिकापुर, 16 मई 2022 (घटती-घटना)। नशीली इंजेक्शन के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 113 नग अवैध इंजेक्शन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को सोमवार को मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति नशीली इंजेक्शन खपाने के लिए शहर में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर टीआई अलरिक लकड़ा ने टीम गठित कर आरोपी अंकित कुमार जायसवाल पिता कृष्णा प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी उत्तरी जंगीपुर रेलवे स्टेशन गढ़वा झारखण्ड का रहने वाला है। वह अंबिकापुर रस्थित गांधीनगर में रहकर अवैध नशे का कारोबार करता है। इसके कब्जे से पुलिस ने 113 नग अवैध नशील इंजेक्शन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उप निरी सरफराज फिरदौसी, ओपी यादव, विजय दूबे सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक समिनुल फिरदौसी, अतुल सिंह, शाहबाज, विमल कुमार, अमृत सिंह, अनिल सिंह, श्याम लाल, मान सिंह, जोधन पैकरा, इजहार अहमद सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur