Breaking News

लखनपुर @खम्भे में चढक़र लाइट बनाने के दौरान युवक जमीन पर गिरा,हुई मौत

Share

लखनपुर 16 मई 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनकरा बर पारा में 16 मई दिन सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे विद्युत पोल पर चढक़र लाइट बनाने के दौरान युवक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिनकरा बरपारा निवासी रामनोहर पिता दिलराज के दुकान का लाइट खराब हो जाने के कारण वह लाइट बनवाने के लिए गांव के ही युवक रामसिंह पावले पिता रामनरेश उम्र 45 वर्ष को बुलाकर लाया। राम सिंह पावले विद्युत पोल में चढक़र लाइट बनाने के दौरान करंट के झटके से युवक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा। जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई। स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 व एंबुलेंस 108 को फोन किया सूचना मिलते ही 112 वाहन के आरक्षक धीरेंद्र सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी एंबुलेंस 108 के चालक रामदास ईएमटी हरीश रजक ग्राम बिनकरा घटनास्थल पहुंचने के लिए निकले वह घायल को निजी वाहन के माध्यम से लाया जा रहा था बीच रास्ते में घायल युवक रामसिंह पावले को एंबुलेंस 108 वाहन को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के ड्यूटी डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा युवक को मृत घोषित किया। घटना की सूचना परिवारजनों के द्वारा लखनपुर थाने में दी गई । लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है।


Share

Check Also

रायपुर@समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की सच्ची पहचान: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

Share 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की 2118 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण रायपुर,21 …

Leave a Reply