अम्बिकापुर, 16 मई 2022(घटती-घटना)।. महिला रविवार की शाम को घर के बाहर टहल रही थी। तभी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खुर्शिदा बेगम पति सुदरन अंसारी उम्र 58 वर्ष लखनपुर में किराए के मकान में रहती थी। वह सोमवार की शाम को घर के बाहर सडक़ पर टहल रही थी। तभी बाइक सवार सीजी 15 सीएम 7887 के चालक ने उसे टक्कर मार दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन उसे इलज के लिए लखनपुर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur