Breaking News

कोरबा@दो बाइकों के भिड़ंत में एक युवक की मौत

Share

कोरबा, 15 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कोसाबाड़ी रिसदी चौक पर रात्रि लगभग 10:30 बजे के आसपास श्वेता नर्सिंग हॉस्पिटल के पास सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई ढ्ढ बताया गया कि मरने वाला युवक वापस अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई और उसकी जान चले गई।हादसे में दोनों ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसा रामपुर चौकी क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, झगरहा निवासी दीपक राय(22) देर रात कोरबा से अपने घर झगरहा लौट रहा था, वो अभी यहां कोसाबाड़ी रिसदी मार्ग में पहुंचा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। सामने से आ रहे संपत लाल विश्वकर्मा(45) की बाइक से दीपक की बाइक टकरा गई। जिससे दीपक की मौके पर ही जान चली गई। रविवार को युवक के शव का पीएम किया गया है। संपत लाल अपनी पत्नी शांति देवी के साथ पंप हाउस कॉलोनी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर ओमपुर लौट रहे थे, इस बीच वह भी हादसे का शिकार हो हए। हादसे में संपत और शांति देवी को भी काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। इधर रविवार को युवक के शव का पीएम किया गया ढ्ढ देर रात को पुलिस द्वारा उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply