अम्बिकापुर से लेकर शहडोल तक के मरीज ब्लड के लिए मनेन्द्रगढ़ढ़ आ रहे
-विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़ 14 मई 2022 (घटती घटना) । (एम सी बी)/ मनेंद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक खुलने से आसपास के कई जिलों के लोगों को फायदा मिल रहा है । आज दिलप्रीत कौर (हनी) एवं दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक मनोज भैया ने ्रक्च+ ब्लड डोनेट किया और सुयश गुप्ता ने क्च+ एवं आशीष भारती ने ह्र+ ब्लड डोनेट कर जरूरत मंदो की यहायता की । इस द्वरान मेडिकल स्टाफ और समाज सेवी अंकुर जैन उपस्थित रहे । अंकुर जैन ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को भी ब्लड बैंक से ब्लड दिया जा रहा है उसके लिए डॉक्टर से लिखवा कर लाना एवं क्रॉस मैच के लिए 2द्वद्य मरीज का खून लाना जरूरी है । ब्लड बैंक खुलने से एक ओर जहा मरीजों की जान बच रही है वहीं दूसरी ओर आर्थिक बोझ भी कम पड़ रहा है। केंद्रीय चिकित्सालय में ब्लड मात्र 1050 रुपये में दिया जा रहा है । जो कि सरकार द्वारा तय दर है , उसमें लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है । मरीज अब कोई भी ब्लड ग्रुप डोनेट करके अपनी जरूरत के अनुसार ब्लड प्राप्त कर सकते हैं मात्र 1050 राशि देकर । 8 महीने में 600 से ज्यादा लोगो को मिल चुका है ब्लड ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur