बैग वापस पाकर दंपत्ती के चेहरे पर लौटी रौनक
कोरबा , 14 मई 2022 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस की सक्रियता से एक दंपत्ती को उनके खोए हुए जेवरात वापस मिल गए। शादी समारोह में जाने के दौरान उनका बैग सर्वमंगला पुल से नीचे गिर गया था। दंपत्ती कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस भी तत्काल हरकत में आई और गहनों से भरे जेवरात को ढूंढने में लग गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिल गई। गहने वापस पाकर कोरबा शहर के पंपहाउस क्षेत्र में रहने वाले मांझी दंपत्ती के चेहरों की खोई हुई रौनक लौट आई। दरअसल बसंत मांझी एक दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने तरदा गांव जा रहे थे, इसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी चलने लगी। सर्वमंगला पुल को पार करते वक्त जाने तेज आंधी की वजह से बसंत की पत्नी के हाथ से बैग छूट कर पुल से नीचे गिर गया। आनन फानन में उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन मौके पर पहुंची और बैग की तलाश में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके बैग को ढूंढ निकाला और खाकी का फर्ज अदा करते हुए बसंत को बैग वापस लौटाया। बताया जा रहा है कि बैग में कीमती जेवरात थे। मांझी दंपत्ती पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने बताया,कि मांझी दंपत्ती के बैग में करीब ढाई तोला सोना था इस अधार पर उनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है। एसपी द्वारा पुलिस और आम जनता के बीच के रिश्ते को मजबूत करने काफी प्रयास किया जा रहा है, इस घटनाक्रम के बाद ,निश्चित रुप से आम जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur