अम्बिकापुर,14 मई 2022(घटती-घटना)। शहर के दर्रीपार निवासी आर्यन सिन्हा उर्फ आयुष ने 20 वर्ष की आयु में नेत्रदान करने का संकल्प लिया और संकल्प पत्र भर कर माता राजमोहिनी देवी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग में पहुंच कर फार्म जमा किया। वो पूरे सरगुजा जिले के सबसे कम उम्र के नेत्रदान करने का संकल्प लेने वाले व्यक्ति है। आर्यन का कहना है जिस अंग को मरने के बाद खाक हो जाना है फिर उसे क्यों नहीं भलाई के काम में लगाना चलिए। उन्होंने कहा कि सभी को नेत्र दान एवं अंग दान का संकल्प लेना चाहिए। आर्यन सरकारी कर्मचारी प्रह्लाद कुमार सिन्हा और अमिता सिन्हा के पुत्र हैं। आर्यन का यह निर्णय समाज के लिए एक प्रेरणा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur