कोरबा, 12 मई 2022 (घटती-घटना)। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों हेतु 13 मई 2022 को कोरबा में पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है । इस कार्यशाला में राज्य सूचना आयोग रायपुर से राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, मनोज त्रिवेदी और धनवेंद्र जायसवाल सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की विस्तृत जानकारी देंगे। राज्य सूचना आयुक्त गण जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी की सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित समस्याओं का समाधान करेंगे और जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के प्रश्नों का जवाब देंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur