अम्बिकापुर 12 मई 2022/ सम्पूर्ण देश के साथ-साथ सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 14 मई 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिंदल ने बताया है कि जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए 12 खंडपीठ का गठन किया गया है। जिसमें खंडपीठ क्रमांक 1 में जिला सत्र न्यायाधीश श्री राकेश बिहारी घोरे, खंडपीठ क्रमांक 2 में प्रधान न्यायाधीश श्रीमती धनेश्वरी सिदार, खंडपीठ क्रमांक 3 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा बघेल, खंडपीठ क्रमांक 4 में स्थायी लोक अदालत की चेयरमेन श्रीमती उर्मिला गुप्ता, खंडपीठ क्रमांक 5 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री मनोज ठाकुर, खंडपीठ क्रमांक 6 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री श्रीनिवास तिवारी, खंडपीठ क्रमांक में 7 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश जायसवाल, खंडपीठ क्रमांक 8 में सीजेएम श्री नरेन्द्र कुमार, खंडपीठ क्रमांक 9 व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री खिलेश्वरी सिन्हा, खंडपीठ क्रमांक 10 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सुश्री श्वेता गोस्वामी, खंडपीठ क्रमांक 11 द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश सुश्री प्रिया रजक तथा खंडपीठ क्रमांक 12 में तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कु0 आकांक्षा सक्सेना मनोनित हैं।
तहसील सीतापुर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री सुरेश टोप्पो का गठन किया गया है। लोक प्राधिकरण के सचिव ने कहा है कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होता है। पक्षकारों के मध्य संबंध मधुर रहते है, लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा करने से न्याय शुल्क रकम वापस होती है। इसलिए लोक अदालत का लाभ उठाना चाहिए
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur