अम्बिकापुर 11 मई 2022 (घटती घटना)।अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित भिट्टीकला चौक के पास मंगलवार की शाम को बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। सडक़ हादसे में महिला की मौत हो जाने से उग्र परिजन व स्थानीय लोगों ने सडक़ पर ही शव रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त करवाया।
जानकारी के अनुसार मणिपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम भिट्टीकला निवासी 65 वर्षीय मईय्या गांव में ही शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस शाम करीब सात बजे लौट रही थी। तभी अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित भिट्टीकला चौक के पास बाइक क्रमांक सीजी 16 सीए 9181 का चालक टक्कर मार दिया। इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद बाइक सवार ने बाइक छोडक़र मौके से भाग गया। इधर सडक़ हादसे में हुई महिला की मौत की घटना से उग्र परिजन व स्थानीय लोगों ने सडक़ पर ही शव रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम किए जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त करवाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur