- सीएम साहब क्या आप कार्यवाही के लिए सक्षम नहीं, जो पीड़ित को न्यायालय जाना की दे रहे नसीहत:- अनिल
जायसवाल - सीएम साहब ने पहले डाटा, फिर सुना, फिर पुलिस के खिलाफ न्यायालय में शिकायत करने दी नसीहत।
- सीएम ने खेद भी प्रकट किया कहां की महिला दुखी थी मुझे डांटना नहीं चाहिए था।
- महिला को डांटते मुख्यमंत्री के वायरल विडियो पर सियासत हुई गर्म।
- मुख्यमंत्री पुलिस के खिलाफ क्यों कुछ नहीं सुनना चाहते?
- मुख्यमंत्री के नजर भले ही पुलिस दूध की धूलि है पर आम जनता के लिए पुलिस सबसे भ्रष्ट क्यों।
- पीड़ित की बात नहीं सुननी थी तो भरी महफिल में उसकी बदनामी भी नहीं करनी थी:- जनता।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 10 मई 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90 विधानसभा के दौरे पर निकल पड़े है दौरे के दौरान शिकायतें भी सुन रहे हैं और शिकायत मिलने पर अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी कर रहें हैं, सरगुजा संभाग के ही सूरजपुर जिले की विधानसभाओं के दौरे पर मुख्यमंत्री को कई जगह अधिकारियों कर्मचारियों से जुड़ी शिकायतें मिलीं जिसपर मुख्यमंत्री ने तत्काल सज्ञान लिया और सभी शिकायतों पर तत्काल सज्ञान लेकर निलंबन की कार्यवाही भी तय कर डाली। पर इसी बीच एक ऐसा भी वाक्या मुख्यमंत्री के सामने आया कि उनके द्वारा पिछले दौरों के दौरान की गई सभी कार्यवाहियां बेकार साबित होती दिखने लगीं और मुख्यमंत्री नायक की जगह खलनायक की भूमिका में नजर आए। वैसे इस पूरे मामले में वायरल वीडियो के बाद सीएम साहब ने भी माना कि महिला परेशान थी और मुझे डांटना नहीं चाहिए था, वीडियो को लोग किस तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं यह मुझे नहीं पता, पर वीडियो का पूरा सच पूरा वीडियो देखने के बाद ही लोगों को पता चल सकता है।
ज्ञात हो की इन दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात अभियान के दौरान प्रदेश के दौरे पर निकले हुए हैं। दौरे की शुरुआत सरगुजा से हुई है वह जनता के बीच जाकर चौपाल लगा रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। सीएम की जनता से मुलाकात के दौरान वह नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह ऑन स्पॉट फैसला सुना रहे हैं, लेकिन सूरजपुर के रामपुर गांव में लगी चौपाल के दौरान जो घटा उसकी चर्चा जोरों से है। मामला सूरजपुर के रामपुर का है जब जरही भटगांव की बेटी सिमरन अग्रवाल मुख्यमंत्री के पास पुलिस की शिकायत लेकर पहुंची तो मुख्यमंत्री उसकी शिकायत सुनते ही उसी से प्रश्न करने लगे और उसी को भरी महफिल में खरी खोटी सुनाने लगे ऐसा लगा कि मुख्यमंत्री को अपने पुलिस वालों पर इतना भरोसा है कि इनकी पुलिस ही सही है और वह महिला जिसके ऊपर एक नहीं चार बार जान से मारने का प्रयास किया गया, उसकी बातें मुख्यमंत्री को झूठी लगी, आखिर ऐसा पुलिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को क्या बता दिया की मुख्यमंत्री ने महिला की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए सबके सामने महिला को ही बेइज्जत कर दिया, मुख्यमंत्री को यदि महिला की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं करना था तो नहीं करते पर भरी महफिल में बिना सोचे समझे उसे बेइज्जत कर अपने पुलिस वालों का हौसला नहीं बढ़ना था, यह तो वही बात हो गई कि आप जो भी कीजिए सही है बाकी जो है वह सब गलत है, मतलब की मुख्यमंत्री के लिए पुलिस सही है जनता खराब है, सब की शिकायत करना और पुलिस का शिकायत मत करना क्योंकि पुलिस ही हमें 2023 का चुनाव जितने में मदद करेगी।
भाजपा ने ली चुटकी कहा नायक फ़िल्म के अनिल कपूर बनते
बनते अमरीश पुरी बन गए है- दरअसल चौपाल में एक महिला का कहना था कि उसपर कई बार हमले हो चुके हैं और पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं किया और आज पुलिस उसे मुख्यमंत्री से मिलने से रोक रही है, महिला की बातें सुनकर सीएम भूपेश भड़क उठे और महिला को नेतागिरी ना करने की हिदायत दी इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल के विरोधी जमकर वायरल कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बीजेपी ने तंज कसा है अपने ऑफशियल ट्वीटर हेंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि नायक फ़िल्म के अनिल कपूर बनते-बनते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिल्म के अमरीश पुरी बन गए हैं। वही 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह भेंट-मुलाकात नहीं बदतमीजी और डांट है एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज़ है? भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिये मत याद रखना, यह अहंकार जल्द टूटेगा। भाजपा ने प्रसारित वीडियो पर चुटकी ली है कि नायक फ़िल्म के अनिल कपूर बनते-बनते अमरीश पुरी बन गए है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
यह वाक्य मदर्स डे के दिन का है
दरअसल यह वीडियो रविवार का है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने सूरजपुर जिले के नवापाराकला, सुमेरपुर और रामनगर में लोगों से भेंट मुलाकात की थी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ में मौजूद एक महिला बोलती है कि सर मैं पुलिस वालों की शिकायत करने आई हूं। मुझ पर चार बार हमला हो चुका है। सीएम भूपेश महिला को बीच में ही रोक कर पहले उसका नाम और पता पूछते है महिला अपने नाम के साथ अपना पता बताने के बाद पुलिसवालों पर आरोप लगाती है कि भटगांव में उसे उनसे मिलने पुलिस ने रोक दिया था, ताकि वह पुलिस मुख्यमंत्री तक शिकायत न पहुंचा सके। इस वार्तालाप के बीच भीड़ में शोर सुनाई देता है, तो सीएम भूपेश उसे रोकते हुए पूछते है कि यह क्या है? किसी को क्या यहां आने से किसी ने रोका है वह महिला से कहते हैं कि नेतागिरी मत करो।
महिला मुख्यमंत्री के बातों से गई अवसाद में आत्महत्या करने का किया प्रयास
सूत्रों की मामने तों महिला अपने टूटे हुए मनोबल को लेकर अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के पास पहुंची उसे लगा की मुख्यमंत्री उसकी समस्याओं को जरूर सुनेंगे और उनके लिए वह सहारा बनेंगे पर मुख्यमंत्री ने बिल्कुल भी ऐसा नहीं किया, उल्टा महिला की शिकायत सुनने से पहले महिला से ही प्रश्न करने लगे और महिला को ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर दिया जिससे महिला डिप्रेशन में चली गई और उस दिन के वाक्य को वह भूल नहीं पा रही थी जिसे लेकर उसने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया।

मुख्यमंत्री का पहले से प्रायोजित कार्यक्रम में झूठी दिखावे बाजी कर रहे हैं
इस अवसर पर कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जयसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र में पहले से प्रायोजित कार्यक्रम ही कर रहे हैं एवं झूठी दिखावे बाजी कर रहे हैं जमीनी हकीकत कुछ और है जगह-जगह भ्रष्टाचार की शिकायतें एवं आम आदमी शासन तंत्र की व्यवस्था से काफी क्षुब्ध है युवाओं का बेरोजगारी भत्ता हो या समूहों का कर्जा माफ का विषय हो समूह से रेडी टु इट वापस लेने के विषय पर मुख्यमंत्री मौन है।

सीएम साहब क्या कार्यवाही के लिए आप सक्षम नहीं जो पीड़ित को अब न्यायालय जाना पड़ेगा
अनिल जायसवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला कोरिया ने कहा की मुख्यमंत्री का पूरा दौरा कार्यक्रम प्रायोजित है वहीं मुख्यमंत्री को कहां ले जाना है कहां नहीं इसकी तैयारी जिला प्रशासन पहले से कर ले रहा है हर जगह। मुख्यमंत्री को वहीं ले जाने का प्रयास किया जा रहा है या मुख्यमंत्री स्वयं वहीं जा रहें हैं जहां शिकायतें कम सामने आए और सभी कुछ सही नजर आए जिससे संदेश बेहतर जाए जबकि जमीनी हकीकत अलग है मुख्यमंत्री स्वयं यदि घूमने लगे तो एक ही दिन में सैकडों लोगों के निलंबन की स्थिति है प्रदेश के हर जगह क्योंकि पूरी तरह अराजगता फैली हुई है। पीड़ित आपके पास न्याय के लिए ही पहुंची थी कि जो पुलिस वाले उसके रिपोर्ट के साथ छेड़खानी कर रहे हैं और उसकी बात नहीं सुन रहे हैं उसके ऊपर हो रहे जानलेवा हमले की रिपोर्ट नहीं लिख रहे हैं क्या इसके लिए आप सक्षम नहीं कि उन लोगों पर कार्यवाही करें या फिर अब रिपोर्ट लिखाने के लिए भी न्यायालय जाना पड़ेगा, यदि रिपोर्ट न्यायालय से ही लिख आना है तो फिर आपकी पुलिस क्यों बैठी है?

क्या मुख्यमंत्री पुलिस को नियंत्रण में नहीं रख पाए रहें हैं
श्याम बिहारी जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा इन्होंने कहा की मुख्यमंत्री केवल दिखावा कर रहें हैं और जमीनी हकीकत कुछ और है मुख्यमंत्री एक महिला की शिकायत सुनने की बजाए उसे सार्वजनिक रूप से फटकार रहें हैं जबकि वह महिला बड़ी उम्मीद से मुख्यमंत्री तक अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी लेकिन मुख्यमंत्री ने महिला की फरियाद पर कोई ध्यान नहीं दिया उन्हें गुस्सा केवल इसलिए आया क्योंकि मामला पुलिस की शिकायत का था, प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायत भी मिल रही है लेकिन मुख्यमंत्री को पुलिस की शिकायत सुननी ही नहीं थी उनकी दो वीडियो जो वायरल हुई है उसमें एक मे तो महिला को मुख्यमंत्री डांट रहें हैं वहीं दूसरे वीडियो में महिला को न्यायालय जाने की नसीहत दे रहें हैं पुलिस के खिलाफ, इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री के बस में भी प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं है और वह स्वयं न्यायालय की शरण मे जाने की इसीलिए नसीहत दे रहें हैं। यदि मुख्यमंत्री पुलिस को नियंत्रण में नहीं रख पाए रहें हैं जैसा वह स्वयं न्यायालय जाने की बात महिला को कहकर स्वीकार कर रहें हैं उन्हें नैतिकता के आधार पर स्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा के लोग पूरा वीडियो देखें अधूरे वीडियो पर ज्ञान ना दे
बिहारीलाल राजवाड़े कांग्रेस कमेटी कोरिया के महामंत्री ने कहा कि आधे अधूरे वीडियो को देख किसी भी चीज का निर्णय नहीं लिया जा सकता, भाजपा आधे अधूरे वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया दे रही है भाजपा के लोग पूरे वीडियो को देखें मुख्यमंत्री ने उस महिला की पूरी बातें सुनी और पुलिस वालों से जवाब सवाल भी किया, हमेशा आधा सच पर भाजपा अपने आप को महान बताती है पूरा सच की बात की जाए तो भाजपा अपने अंदर झांक कर देखें कि उनके अंदर क्या चल रहा है हमारे प्रदेश के मुखिया सबकी सुन रहे हैं और पूरी बात सुन रहे हैं इसलिए भाजपा के लोगों को नसीहत दूंगा कि पूरी वीडियो को देखें आधे अधूरे वीडियो पर ज्ञान ना दें, आपके प्रतिक्रियाओं से मुख्यमंत्री की लोकप्रियता कम होने वाली नहीं है क्योंकि आम जनता मुख्यमंत्री के कार्यों को समझ रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur