अम्बिकापुर, 10 मई 2022(घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज डिगमा के भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया , एवं त्वरित कार्यवाही की मांग की गई द्य अभाविप के नगर मंत्री अविनाश मंडल द्वारा बताया गया कि, विगत कई वर्षों से अंबिकापुर के एकमात्र विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का निर्माण कार्य बहुत अधिक धीमी गति से चल रहा है, इस कारणवश महाविद्यालय, छात्रों हेतु निर्मित छात्रावास में संचालित की जा रही है, छात्रावास के अत्यंत छोटे कक्ष में छात्रों को अध्ययन हेतु बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है द्य इस पर शासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए द्य
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से विभाग संयोजक सूर्यकांत सिंह, नगर मंत्री अविनाश मंडल, नगर तकनीकी प्रमुख गोपाल सिंह, मौर्य सिंह गजेंद्र, संदीप कुमार, अर्पित रॉय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur