अम्बिकापुर 09 मई 2022(घटती-घटना)। भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग महाविद्यालय डिगमा में लंबे समय से चली आ रही व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य आरएन खरे को 7 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया , अभाविप के नगर मंत्री अविनाश मंडल जी द्वारा बताया गया कि, इंजीनियरिंग महाविद्यालय में छात्रों के बीच से लंबे समय से बहुत सारी समस्याएं जैसे महाविद्यालय भवन, प्रयोगशाला, शौचालय ,शिक्षकों की कमी, पुस्तकालय आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं आ रही थी, इन सभी बिंदुओ को ध्यान में रखते हुए, प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है, एवं प्राचार्य द्वारा छात्रों को सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से अभाविप नगर मंत्री अविनाश मंडल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल नागवंशी, नगर तकनीकी प्रमुख गोपाल सिंह ,मौर्य सिंह गजेंद्र ,ज्योति शाह ,आदिती , अंजलि ,अंजिला ,पुष्प लता, अनीशा व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur