सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 20 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार
अम्बिकापुर 09 मई 2022(घटती-घटना)। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी चौक के पास जनपद रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में अज्ञात महिला की लाश मिली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के जनपद पारा निवासी प्रशांत त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान में एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश मिली थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया संदेहास्पद मानते हुए शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या गर्दन की हड्डी टूटने से बताया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी अजय यादव, एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन व एएसपी विवेक शुक्ला व सीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही आरोपी विष्णु गिरी को हिरासत में लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो वह जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पुलिस को बताया कि बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सलेयाडीह निवासी सेवन्ती जो अंबिकापुर चांदनी चौक में रहकर मजदूरी का काम करती थी। आरोपी भी मजदूरी का काम करता है। काम करने के दौरान दोनों का संपर्क था। आरोपी सेवन्ती का रुपए रख लिया था। रुपए मांगने पर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा था। घटनादिवस रुपए वापस दिलाने के नाम पर दोनों मायापुर से जनपद पारा जा रहे थे। जो रास्ते में मृतिका सेवन्ती आरोपी को गाली गलौज करने लगी और झापड़ से मार दी थी। गुस्से में आकर आरोपी मृतिका को प्रशांत त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान में ले गया और गर्दन में लात मुक्का व ईंट से मार कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या करने के बाद लाश को छिपाने लिए व शव को इंट के टुकड़ों से ढंक दिया था। पुलिस ने आरोपी विष्णु गिरी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय, सरफराज फिरदौसी, डाकेश्वर ङ्क्षसह, भूपेश सिंह, विवेक पांडेय, अजित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, अजय पांडेय, आरक्षक जयदीप सिंह, अनुज जायसवाल, कुन्दन सिंह, शिव राजवाड़े, रूपेश महंत, मोती केरकेट्टा, विजय भगत, विकास सिंह, सहबाज अंसारी, हरीराम यादव शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur