-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 07 मई 2022 (घटती घटना)। रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार के दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्णत: बंद रखने की बलरामपुर कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए चंद स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही। वही रामानुजगंज में झारखंड एवं बिहार से आकर किराए में दुकान लेकर दुकान संचालकों के द्वारा सारे नियम कानून को ताक में रखकर गुमास्ता एक्ट का पालन भी नहीं किया जा रहा है। औऱ वहीं चंद्र दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने से कलेक्टर के आदेश का पालन करने वाले दुकानदार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा जिले में शनिवार के दिन सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रखने का आदेश जारी किया गया हैं जिसका पालन स्थानीय दुकानदारों द्वारा नियमानुसार किया जा रहा हैं। वहीं साप्ताहिक बंदी होने से अधिकांश दुकानदार इस दिन अपना अन्य कार्य भी सरलता से निपटा लेते थे परंतु स्थानीय कुछ दुकानदार जिनमें से अधिकांश झारखंड एवं बिहार से आकर किराए की दुकान में अपना दुकान संचालित कर रहें हैं वे लोग शनिवार के दिन भी अपना दुकान खोलकर बैठ जाते हैं उनके देखा देखि मजबूरन अन्य दुकानदार भी अपना दुकान खोल लेते हैं जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में लागू गुमास्ता एक्ट की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस ओर प्रसासन का ध्यान नहीं होने से चंद दुकानदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है प्रसासन को इस मामले में संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिससे नगर में लागू साप्ताहिक बंदी का नियमानुसार पालन हो सके।
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur