अम्बिकापुर 3 मई 2022(घटती घटना )। परसा खदान को शुरू कराने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का समूह सामने आया है। वीडियो संदेश जारी कर ग्रामीणों के समूह ने खदान के समर्थन में अपनी बात रखी है। हाथों में बैनर लेकर ग्रामीणों के समूह ने कहा है कि, ‘हम ग्रामीणों ने पहचाना है, बाहरी लोगों को भगाना है, परसा खदान बचाना है।’
इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी लिखा है कि हमारी जमीन इस खदान में गई है, इसलिए इस खदान को शुरू करना बेहद आवश्यक है। एक ग्रामीण सुनील कुमार कहते हैं कि वर्ष 2019 में उनकी जमीन इस खदान के लिए ली गई है, इसलिए जल्द से जल्द इस खदान को शुरू कराया जाए। वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि उनका भी जमीन अधिग्रहण हो चुका है, इसलिए उन्हें रोजगार चाहिए। ग्रामीणों के समूह ने नारेबाजी भी की, जिसमें उन्होंने कहा कि, राजस्थान निगम का स्वागत है, परसा परियोजना का स्वागत है, पेशेवर विरोधियों का बहिष्कार किया जाता है, उनके झूठे दावों का भी बहिष्कार किया जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur