अम्बिकापुर 3 मई 2022(घटती घटना )।. ईद के मौके पर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिले की विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की। नमाजियों ने मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकवाद दी। मुस्लिम समाज में ईद को लेकर विशेष उत्साह रहता है। रमजान के पवित्र महीना के बाद समाज के लोगों द्वारा ईद धूमधाम से मनाया जाता है। सोमवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही समाज के लोगों में खुशियां फैल गई। मंगलवार को ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही समाज के लोग ईदगाह व मस्जिदों की तरफ रवाना हुए थे। ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अता की गई। इस दौरान पेश ईमाम द्वारा समाज के लोगों को ईद के मौके पर गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाने की सीख दी गई। ईद के मौके पर ईदगाह में मौलाना मुफ्ती अबरार आलम द्वारा पढ़ाई गई। इसके साथ ही सदर रोड स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 9 बजे हाफिज व कारी असिमुद्दीन द्वारा, तकिया मजार स्थित मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8.30 बजे मौलाना मोईन व केंद्रीय जेल में सुबह 9 बजे मौलाना औरंगजेब द्वारा ईद की दो रकत नमाज पढ़ाई गई। इसके साथ ही नाजमिया मस्जिद में मौलाना सगीर अहमद मिस्बाही द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गई।
कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद हुआ सामूहिक आयोजन
कोरोना संक्रमण काल में लगातार दो वर्षों तक सामूहिक रूप से ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई थी। ऐसे में इस बार ईद के मौके पर लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। संक्रमण से जूझने के बाद समाज के लोगों अपने व परिवार के लिए तरक्की, खुशहाली के साथ ही देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी व एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। ईद की नमाज को लेकर आज जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भी ईदगाह व मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान अंजुमन कमेटी के सचिव इरफान सिद्दीकी, परवेज आलम, अफजाल अंसारी, अब्दुल लतीफ, याकूब खान, शकील अंसारी, गुलाम मोहम्मद आदि मौजूद थे।
ईद मिलन समारोह का आयोजन
ईद के मौके पर मंगलवार शहर में ईद मिलन का आयोजन श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद द्वारा किया गया। इस दौरान ईद मिलन समारोह में सभी समाज के लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया व एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur