अम्बिकापुर 3 मई 2022(घटती घटना )। राज्य शासन के निर्देशानुसार 3 मई को अक्ति पर्व के अवसर पर जिले में माटी पूजन दिवस मनाया गया इसी कड़ी में अम्बिकापुर जनपद के कंचनपुर गोठान में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह व जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता की उपस्थिति में माटी पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव भी जुड़े हुए थे। उन्होंने अक्ति पर्व की बधाई देते हुए धरती माता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की।
कंचनपुर गोठान में धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ श्री लंगेह तथा श्री गुप्ता ने पूजा अर्चना कर माटी पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। धरती की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया कि हम अपने खेत, बगीचों और घरों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मिट्टी पानी की सेहत खराब हो, हानिकारक रसायनों के कारण भूमि जल के कारण भूमि जल को होने वाले नुकसान के प्रति सबको सचेत कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे,आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ पानी शुद्ध हवा और उपजाऊ मिट्टी बनाएंगे। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी, सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur