Breaking News

लखनपुर@शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व

Share

लखनपुर, 03 मई 2022(घटती घटना )। देशभर में आज ईद का पर्व शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी बड़ा त्यौहार है रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद ईद का पर्व भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है। सोमवार की शाम चांद देखने के साथ ही एक दूसरे को बधाई देने का दौर शुरू हो गया जो मंगलवार को भी जारी रहा। 3 मई दिन मंगलवार की सुबह 9:00 बजे जामा मस्जिद के पेश इमाम मोइन रजा साहब के द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गई। जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बच्चे नौजवान बूढ़े मौजूद रहे। देश में शांति और अमन चयन के लिए दुआ मांगी गई साथ ही गले लग कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के आसपास पुलिस बल तैनात रहे ।इसके साथ ही घरों में परिवार मित्रों और सगे संबंधियों के साथ सेवइयां खाने खिलाने का दौर जारी रहा सेवाई के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को परोसा गया ।बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। साथ ही लोगों ने व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर और फोन कॉल के जरिए एक दूसरे को ईद पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply