अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री के सरगुजा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास/भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, अजय कुमार यादव सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस मुख्यालय द्वारा व्हीव्हीआईपी सुरक्षा हेतु आये सभी राजपत्रित अधिकारियों के बैठक लिये एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही व चूक न हो जिस हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शक्त निर्देश दिए की ड्यूटी के दौरान सतर्क व चौकसी रखें तथा अपने अधिनस्थ ड्यूटी में लगे जवानों को सावधानी बरते हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक में डी.रविशंकर 10 वी.वाहनी, भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सरगुजा, व्हीव्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगें सभी राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur