Breaking News

अम्बिकापुर@शहर में माँ बनभौरी का भव्य मंदिर बन कर तैयार

Share

अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)। अम्बिकापुर में बनभौरी माता के भक्तों द्वारा भव्य मंदिर कुंडला सिटी अम्बिकापुर में बनाया गया है।जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 6 जुलाई को होना तय किया गया है।मंदिर की स्थापना हेतु ज्योति कलश यात्रा मुख्य मंदिर बनभौरी धाम हिसार हरियाणा से 22 जून 2022 को लेकर 27जून को अम्बिकापुर में प्रवेश करेगी।प्रवेश सुरजपुर एवं विश्रामपुर से होते हुए अम्बेडकर चौक, गाँधीचौक, संगमचौक, महामाया चौक, अग्रसेन चौक होते हुए कुंडला सिटी स्थित मंदिर में पहुँचेगी। तत्पश्चात 6 जुलाई 2022 को मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है।व 5 जुलाई से 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम तय किये गए हैं जिसके अंतर्गत संगीत संध्या, शोभायात्रा,प्रसाद वितरण व पूजा पाठ होना है।जिस हेतु 7 मई 2022 दिन शानिवार को दोपहर 3 बजे माँ बनभौरी मंदिर समिति द्वारा माता भक्तों की बैठक आहूत की गई है,जिसमे सभी भक्तों से पहुँचने का आग्रह किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply