कोरबा, 01 मई 2022(घटती-घटना)। रामदास नामक व्यक्ति (बदला हुआ नाम) ने दिनांक 29/4/22 को थाना दर्री में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी पुत्री जो कि 17 वर्ष की है,और दसवीं कक्षा में पढ़ती है, वो बिना किसी जानकारी के सुबह घर से लापता है। आवेदक की रिपोर्ट पर तत्काल दर्री पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 का अपराध दर्ज कर,प्रकरण नाबालिक से संबंधित होने और संवेदनशील होने के कारण निरीक्षक विवेक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को अवगत कराया। जिन्होंने साइबर सेल की मदद लेने और बालिका को तत्काल ढूंढने के निर्देश नगर निरीक्षक को दिया। दर्री पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गनिर्देशन में बालिका की पतासाजी प्रारम्भ की। साइबर सेल की मदद से बालिका का लोकेशन लेने का प्रयास किया गया,लेकिन वांछित सफलता हाथ नही आ पाई पर यह जानकारी मिली कि बालिका सर्वमङ्गला होते हुए संभव बिलासपुर तरफ गई है। दर्री पुलिस की टीम ने बालिका से बातचीत करने वाले और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की। इस तारतम्य में बालिका के सम्बंध में पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर बालिका का बिलासपुर तरफ जाना और फिर रास्ते से वापस आना ज्ञात हुआ। पतासाजी करते हुए अंतत: बालिका को साडा कॉलोनी से सकुशल बरामद किया गया। बालिका से महिला पुलिस के द्वारा उसके परिजनों की उपस्थिति में पूछताछ की जा रही है, और उसका सीडब्ल्यूसी के समक्ष कथन भी कराया जाएगा।बालिका को ढूंढने में थाना दर्री के उपनिरीक्षक इंद्रजीत नायक, सहायक उप निरीक्षक अनिता खेस, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र केला, आरक्षक शैलेन्द्र भोसले, गजेंद्र राजवाड़े,अशोक, ओमप्रकाश निराला और शीतला ने सराहनीय भूमिका निभाई ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur